एक देश के विकास उनकी संपदा पर नहीं बल्कि उनके शिक्षा पर निर्भर करता है

एक देश के विकास उनकी संपदा पर नहीं बल्कि उनके शिक्षा पर निर्भर करता है जी हां दोस्तों मैं " यश साहू" आपको यह बताने जा रहा हूं बच्चों का विकास स्कुल से ही होता है! दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं हमारे देश की शिक्षा प्रणाली कितना गंभीर है यहां के टीचर पुस्तकीय ज्ञान को ज्यादा महत्व देते हैं हमारे देश की शिक्षा प्रणाली अन्य देशों से कितना गंभीर है.. जिसे गंभीरता से देखा जाए तो सही नहीं है हर बच्चों को यहां आशा होता है कि उसे अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले अच्छी से अच्छी सुविधा मिले बच्चों के मां-बाप भी बच्चों को स्कूल इसीलिए भेजते हैं कि बच्चे विकसित हो उन्हें सोचने समझने की क्षमता बढ़े पर भारत की शिक्षा प्रणाली को देखते हुए हम यह नहीं बोल सकते कि हमारा बच्चा पूर्ण शिक्षा प्रणाली को पार कर रहा है क्योंकि हम जानते हैं की यहां के टीचर पुस्तक के ज्ञान को बच्चों तक समेटना चाहते हैं उनको ओ विशेष प्रकार के ज्ञान नहीं दे पाते जो बच्चों को जरूरी होता है आप कहीं भी चले जाएं विभिन्न देशों...